देशविदेश(जनमत).रविवार को रूस की सरकार के पेंशन की उम्र बढ़ाने के प्रस्ताव के विरोध में जेल में बंद विपक्षी नेता एलेक्सी नेवलनी के समर्थकों ने देशभर में प्रदर्शन किए। सरकार पुरुषों और महिलाओं की पेंशन उम्र बढ़ाकर क्रमशः 60 से 65 और 55 से 60 करना चाहती है।
रविवार को सरकार के इस कदम के खिलाफ राजधानी मॉस्को में होने वाली रैली में पहले एलेक्सी को भी शामिल होना था। लेकिन पिछले महीने एक प्रदर्शन के दौरान नियम तोड़ने के कारण उन्हें 1 माह के लिए जेल भेज दिया गया था। बहरहाल, एलेक्सी के समर्थकों ने मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग सहित देश के 50 से ज्यादा शहरों में विरोध प्रदर्शन किया।
एलेक्सी की टीम ने कहा, ‘पुतिन सरकारी खजाने को गत कई वर्षो से लूट रहे हैं। सरकार हमें आश्वस्त करती रही कि वह किसी भी परिस्थिति में पेंशन की उम्र नहीं बढ़ाएगी लेकिन अब वह ऐसा करने जा रही है।’
ये भी पढ़े –