देश – विदेश (जनमत) ;- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और विकास पुरुष नारायण दत्त तिवारी का दिल्ली के मैक्स अस्पताल में निधन हो गया. जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री के निधन से राजनीति पार्टियों में शोक की लहर दौड़ गई। आपको बता दे की नारायण दत्त तिवारी देश के पहले ऐसे राजनीतिज्ञ थे, जिन्हें दो-दो राज्य का मुख्यमंत्री होने का गौरव प्राप्त हुआ।
यह भी पढ़े-इस फल में हैं सेहत का खजाना….
आपको बता दे की वह नेहरू-गांधी के दौर के उन बेहतरीन और ख़ास नेताओं में थे जिन्होंने आजादी की लड़ाई में सक्रिय योगदान दिया। एनडी को कांग्रेस हाईकमान ने उसी राज्य का मुखिया बना दिया था और पांच साल के शासन के बाद एनडी को आंध्रप्रदेश में राज्यपाल बनाकर भेज दिया गया। जिसके बाद वो आंध्रप्रदेश के राज्यपाल के रूप में भी अपनी सेवाएँ दी. हलाकि कुछ समय से उनकी तबियत नासाज रहती थी जिसकी वजह से वो काफी समय से अस्पताल में भर्ती थे.