देश/विदेश (जनमत):- 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में पश्चिम बंगाल की झांकी को शामिल नहीं किया गया है। दूसरी बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद इसे खारिज कर दिया गया। रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को जानकारी दी कि बंगाल सरकार की झांकी का प्रस्ताव विशेषज्ञ समिति के पास दो बार भेजा गया। केंद्र सरकार द्वारा राजपथ पर होने वाली इस परेड में लगभग सभी प्रदेशो की झांकियों को शामिल किया जाता है.इस साल परेड समारोह के लिए कुल 56 झांकियों के प्रस्ताव आए थे, जिनमें से 22 को चुना गया है। बता दें कि ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।मंत्रालय के मुताबिक, बंगाल की झांकी को पहले परेड की प्रक्रिया के हिसाब से चुना गया था। 2020 में होने वाले गणतंत्र दिवस परेड में कुल 56 झांकियों के प्रस्ताव आए थे।
इन झांकियों के चुनाव के लिए विशेषज्ञ समिति में पांच दौर की बैठक की।३ इससे पहले भी साल 2018 में बंगाल की झांकी को परेड में शामिल नहीं किया गया था।मंत्रालय को राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से झांकियों के 32 और केंद्रीय मंत्रालयों एवं विभागों से 24 प्रस्ताव मिले थे। जिसके बाद मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि पांच बैठकों के बाद उनमें से राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के 16 और मंत्रालयों/विभागों के छह प्रस्ताव अंतिम रूप से गणतंत्र दिवस परेड 2020 के लिए चुने गया है।विशेषज्ञ समिति अपनी सिफारिश रक्षा मंत्रालय को सौंपती है.
Posted By:- Ankush Pal