भाजपा की डबल इंजन की सरकार बंगाल को “सोनार बांग्ला” देगी…

देश – विदेश राजनीति

देश/विदेश (जनमत):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल के कांथी में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा। बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। दरअसल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर हैं। सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता एक दूसरे पर जमकर बयानों के तीर चला रहे हैं। वहीं,  मंगलवार को उन्होंने एक समाचार एजेंसी से चर्चा में दावा किया कि बंगाल में भाजपा 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी तो असम में सत्ता में वापसी के साथ ही पार्टी की सीटें बढ़ेंगी।दीदी के राज में यहां हिंसा और बम धमाकों की खबरें आती हैं। पूरे-पूरे घर उड़ जाते है धमाकों से और दीदी की सरकार सिर्फ देखती रहती है। इस स्थिति को हमें मिलकर बदलना होगा। बंगाल को शांति चाहिए, स्थिरता चाहिए, बम-बंदूकों और हिंसा से मुक्ति चाहिए।

इस दौरान रैली में पीएम ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप सभी ने ममता दीदी को 10 साल काम करने का मौका दिया। भाजपा की डबल इंजन की सरकार बंगाल को सोनार बांग्ला देगी।दीदी के राज में यहां हिंसा और बम धमाकों की खबरे आती है। पूरे-पूरे घर उड़ जाते है धमाकों से और दीदी की सरकार सिर्फ देखती रहती है। इस स्थिति को हमें मिलकर बदलना होगा। बंगाल को शांति चाहिए, स्थिरता चाहिए, बम-बंदूकों और हिंसा से मुक्ति चाहिए. आपके बीच आकर उन्हें अपने काम का हिसाब देना चाहिए। लेकिन दीदी आपको हिसाब नहीं दे रही बल्कि हिसाब मांगने वालो को गालियां दे रही हैं, उन पर गुस्सा कर रही हैं पीएम मोदी ने कहा कि तृणमूल सरकार ने बंगाल को सिर्फ अंधकार दिया है।

PUBLISHED BY:- ANKUSHPAL…

SPECIAL DESK.