लालू प्रसाद यादव को मिली “सशर्त” जमानत…

क्षेत्रीय समाचार देश – विदेश बिहार और झारखण्ड

क्षेत्रीय समाचार (जनमत) :- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को झारखंड उच्च न्यायालय ने शनिवार को चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता जमानत दे दी। लालू अब जेल से बाहर आ जाएंगे। झारखंड उच्च न्यायालय ने आधी सजा पूरी करने के आधार पर लालू प्रसाद यादव को सशर्त जमानत प्रदान की है।

इस दौरान उन्हें एक लाख के निजी मुचलके का बांड भरना होगा। उच्च न्यायालय ने निर्देश दिए हैं कि लालू यादव बिना अनुमति के वे देश से बाहर नहीं जाएंगे और ना ही अपना पता और मोबाइल नंबर बदलेंगे।लेकिन शनिवार को हुई सुनवाई में लालू यादव को जमानत दी गई है।

फिलहाल, राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष का दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है। लालू की जमानत को लेकर मामला नौ अप्रैल को भी सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था, लेकिन सीबीआई ने जवाब दाखिल करने के लिए अदालत से समय मांगा था।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…