देश/विदेश (जनमत) :- नेपाल में राजनितिक संकट गहराता जा रहा है और इस बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे की ख़बरें जहाँ तेज हो गयीं हैं वहीँ नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी से मिलने के पीएम ओली शीतल निवास पहुंचे। माना जा रहा है कि ओली आज देश को संबोधित कर सकते हैं। बता दें कि, नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व ने उनका इस्तीफा मांगा था। बलुवतार में चल रही कम्युनिस्ट पार्टी की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में पीएम ओली शामिल नहीं हुए हैं। फिलहाल बैठक चल रही है। उनकी पार्टी के भीतर के वरिष्ठ नेता जैसे माधव कुमार नेपाल, झाला नाथ खनाल, बामदेव गौतम और नारायण काजी श्रेष्ठ के अलावा अन्य लोग इस्तीफे की मांग करते रहे हैं। जिसके चलते उनकी मुश्किले बढ़ गयीं हैं.
वहीँ इस्तीफे की अटकलों के बीच नेपाली पीएम ओली ने अपने निवास पर कैबिनेट की एक इमरजेंसी बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में सरकार के भविष्य को लेकर कोई बड़ा फैसला किया जा सकता है। कम्युनिस्ट पार्टी के चेयरमैन और ओली के विरोधी पुष्प कमल दहल के निवास पर भी बैठकों का दौर जारी है। गुरुवार सुबह उनके घर पार्टी महासचिव बिष्णु पोडेल, उप प्रधान मंत्री ईशोर पोखरेल, विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली, शंकर पोखरेल, प्रधान मंत्री ओली के मुख्य सलाहकार बिष्णु रिमल और उप संसदीय दल के नेता सुभाष नेमबांग पहुंचे। सभी नेताओं ने प्रचंड से मुलाकात की। माना जा रहा है कि इसमें सरकार को लेकर बातचीत की गई। जानकारी के मुताबिक इस्तीफा देने के आलावा के पी शर्मा ओली संसद सत्र को खत्म करने का प्रस्ताव भी रख सकते हैं।
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, Janmat News.