देश/विदेश (जनमत) :– पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद व पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है। वहीँ बताया जा रहा है कि ये धमकी उन्हें अंतराष्ट्रीय नंबर से फोन पर मिली है। इस संबंध में उन्होंने पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी है। फिलहाल इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की विवेचना किये जाने की बात कही है. आपको बता दे कि गंभीर को अभी कुछ दिन पहले ही फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसकी शिकायत उन्होंने अब दर्ज कराई है.
वहीँ इस मामले में गौतम गंभीर ने एक पत्र में डीसीपी शाहदरा को लिखा है कि उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी इंटनेशनल कॉल के माध्यम से मिली है। इसी कारणउन्होंने पुलिस से निवेदन किया है कि इसके लिए एफआईआर दर्ज की जाए और उनकी व उनके परिवार की सुरक्षा का इंतजाम किया जाए। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी ऐसी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है, जिसके आरोपी को पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया था। वहीँ इस मामले में पुलिस कार्यवाही में जुट गयी है.
Posted By :- Ankush Pal