देश-विदेश (जनमत) :- अभी हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक सहायता पर रोक लगा दी थी वहीँ अब अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 166 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता पर भी रोक लगा दी है। जिससे पाकिस्तान और वाशिंगटन के बीच की दूरी बढना तय है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद ये फैसला लिया गया।
यह भी पढ़े-सदी के महानायक चुकायेंगे यूपी के “अन्नदाता” का कर्ज….
इस बात की जानकारी पेंटागन ने दी है। यह अमेरिका के प्रतिरक्षा विभाग का मुख्यालय है।रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल रॉब मैनिंग ने मंगलवार को ईमेल के जरिए भेजे गए सवालों के जवाब में कहा, “पाकिस्तान को दी जाने वाली 166 करोड़ डॉलर की सुरक्षा सहायता रोक दी गई है। आपको बता दे की अभी हाल ही में अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक मादा पर रोक लगा दी थी जिसके बाद अब सैन्य सहायता पर भी रोक लग गयी हैं.