देश/विदेश (जनमत) :- जहाँ एक तरफ भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर को लेकर रिश्ते बेहद तल्ख़ स्थिति में हैं. वहीँ दोनों देशों के मध्य बढ़ते तनाव के बीच सैन्य मामलों की जानकार और मिलिट्री इंक इनसाइड पाकिस्तान मिलिट्री इकोनॉमी की लेखिका ने पाक की पोल खोल कर रख दी है। वहीँ इस दौरान उन्होंने बताया की जो मौजूदा हालत दोनों देशों के बीच बने हैं इसके बीच युद्ध की बात भी कही जा रही है. पाकिस्तान इस समय अर्थव्यवस्था में आई गंभीर मंदी का सामना कर रहा है और मुद्रास्फीति की दर नियंत्रण से बाहर है। हालाँकि उन्होंने यह भी बताया कि इस समय पाकिस्तान भारत के खिलाफ लड़ाई लड़ने की स्थिति में बिलकुल भी नहीं है।
वहीँ जो स्थिति पैदा हुई है उसके हिसाब से पाकिस्तान, भारत से किसी भी प्रकार से युद्ध नहीं लड़ सकता।इसका मतलब पाकिस्तान का आम आदमी भी यह समझ रहा है कि पाकिस्तानी सेना भारत के साथ युद्ध नहीं लड़ सकती है। पिछले 72 सालों से पाकिस्तानी सेना का फोकस कश्मीर और भारत था। पाकिस्तानी सेना में कुछ समूह काफी गुस्से में हैं और वे सवाल उठाएंगे। उन्होंने कहा कि जब मैंने पाक अधिकृत कश्मीर के अपने दोस्त से पूछा कि पाक सेना क्यों नहीं जंग लड़ रही है तो उसने जवाब दिया कि…वह हार जायेगी। वहीँ इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है की पकिस्तान की आर्थिक और सामरिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं हैं की वो युद्ध जैसे हालत को अच्छी तरह से झेल सके और इससे निपट सके.