देश विदेश(जनमत).चीन अपनी सेना को और मजबूत करने के लिए नये सैनिकों के ट्रेनिंग के समय को तीन महीने से बढ़ाकर छह महीने कर दिया है ताकि उनके युद्ध की योग्यता में सुधार किया जा सके. थल सेना में शामिल होने वाले नए रंगरूटों को तीन महीने की जगह अब छह माह तक का ट्रेनिंग दिया जाएगा।
इसका मुख मकसद, उनकी युद्ध संबंधी क्षमताएँ को बेहतर करना है। वही मिली जानकारी के अनुसार पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के ओर से कहा गया कि सेना की अलग अलग कंपनियों में तैनाती से पहले नए सैनिकों को युद्ध कौशल की ट्रेनिंग दिया जाएगा। नए सैनिक अपने वरिष्ठ के साथ तालमेल नहीं बिठा पाते और इन वरिष्ठ को भी पर्याप्त ट्रेनिंग नहीं मिला है।
पीएलए के ट्रेनिंग ब्यूरो के एक आफिसर ने कहा, ‘अब नए सैनिकों को ज्यादा प्रभावी ट्रेनिंग दिया जाएगा। मानक के अनुसार ट्रेनिंग होने पर वे युद्ध यूनिटों में तैनाती पाने में सक्षम हो सकेंगे।
ये भी पढ़े –