देश/विदेश (जनमत) :- न्यायमूर्ति को सम्मान दिया जाना भी जरूरी है चूकी इन पदों की गरिमा बनाये रखना भी ज़रूरी हो जाता है. वहीँ इस मामले में हाईकोर्ट के महानिबंधक ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को इस बाबत आदेश दिया है. जिसमे कहा गया है कि न्यायमूर्तिगणों के बरामदे से गुजरते समय उनका रास्ता काटने के बजाए रुक कर सम्मान दें और उनके चले जाने के बाद ही वहां से गुजरें।
इसी के साथ ही महानिबंधक ने इस आशय की एडवाइजरी भी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए जारी की है।महानिबंधक को इस बात की जानकारी दी गई थी कि जजों के हाईकोर्ट कॉरिडोर में आते-जाते समय तमाम कर्मचारी और अधिकारियों का भी आवागमन रहता है और कई बार वह जल्दबाजी इस बात पर ध्यान दिए बिना कि न्यायमूर्ति जा रहे हैं, सामने से गुजर जाते हैं। न्यायमूर्तियों का रास्ता क्रॉस करना एक प्रकार से उनका असम्मान माना जाएगा और ऐसा करने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसलिए अब इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए की जाने और अनजाने में भी न्यायमूर्ति का किसी भी दशा में अपमान न होने पाए.