“पाकिस्तान दिवस” पर पीएम मोदी की “बधाई” में कहाँ तक है “सच्चाई”!!

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :-  अभी कुछ दिनों से हिन्दुस्तान-पाकिस्तान  के बीच जहाँ हालात बेहद खराब रहें वहीँ इसी बीच पाकिस्तान के पीएम इमरान खान  ने दावा किया  है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘पाकिस्तान दिवस’ पर वहां की जनता को बधाई के साथ ही  शुभकामनाएं भी दी है। वहीँ  पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दी। ट्वीट में  उन्होंने दावा किया कि ‘पीएम मोदी का संदेश मिला है। इसमें कहा गया है कि मैं पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस के मौके पर अपनी शुभकामनाएं पाकिस्तान की जनता को देता हूं।,

वहीँ इसके साथ ही  पाक पीएम ने बताया  कि पीएम मोदी के संदेश में इस बात का भी जिक्र है कि यही समय है कि उपमहाद्वीप के लोगों को आतंक और हिंसा से मुक्त माहौल में साथ मिलकर लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण, प्रगतिपूर्ण और समृद्ध क्षेत्र के लिए काम करना चाहिए।  वहीँ दूसरी तरफ पाकिस्तान पीएम के इस दावे को लेकर भारत की ओर से अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं  की गयी है, हो सकता है यह पडोसी देश पाकिस्तान का कोई नया पैतरा हो, हालाँकि इस मामले में भी आने वाले समय में पर्दा उठ जाएगा.