देश/विदेश(जनमत) :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय वार्ता के बाद आतंकवाद से निपटने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है और इसको लेकर अपना साझा बायाँ भी जारी किया है. ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका मिलकर इस्लामिक आतंकवाद से निपटेंगे। इसके साथ ही ट्रंप ने मोदी को ‘फादर ऑफ इंडिया’ बताया। दोनों नेताओं के बीच चार महीने में यह चौथी मुलाकात थी। पाक पीएम इमरान खान द्वारा आईएसआई की ओर से आतंकियों को प्रशिक्षण देने की बात स्वीकार करने के सवाल पर ट्रंप ने कहा, भारतीय प्रधानमंत्री मोदी इससे निपटने में सक्षम हैं और वह इसका समाधान जरूर करेंगे।
ह्यूस्टन में आतंकवाद पर मोदी ने सख्त और स्पष्ट संदेश दिया था। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र से इतर मंगलवार को हुई 40 मिनट की वार्ता के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि आतंकवाद पर पीएम मोदी के साथ खुलकर बात हुई। कश्मीर मुद्दे पर दो बार मध्यस्थता की बात करने वाले ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान को मिलकर इसका समाधान करना चाहिए। यदि पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के इमरान खान कश्मीर पर कुछ करते हैं तो यह अच्छा होगा। ट्रंप ने कहा कि मुझे वह भारत याद है जो काफी अस्थिर था। वहां काफी मतभेद, लड़ाई थी, लेकिन वह सबको साथ लेकर आए। जैसे कि एक पिता सबको साथ लाता है। शायद वह भारत के पिता हैं। हम उन्हें फादर ऑफ इंडिया बुलाएंगे। मैं पीएम मोदी और भारत को बहुत पसंद करता हूं। ट्रंप ने कहा कि मोदी भारत में अमेरिकी रॉकस्टार एलविस प्रेस्ली की तरह ही लोकप्रिय हैं।
Posted By :- Ankush Pal