देश/विदेश (जनमत) :- अभी हाल ही में कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने राफेल मुद्दे पर भाजपा को घेरा था। आरोप है कि कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनके साथ बदसलूकी की। इसके बाद कुछ पर कार्रवाई भी हुई थी। चिट्ठी में अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात की गई। लेकिन ये भी लिखा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के कहने पर ये कार्रवाई रद्द कर दी गई है। जिसके बाद पार्टी से आहत प्रवक्ता ने आखिरकार अपना इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राहुल गांधी को भेजा है। चर्चा है कि वो शिवसेना में शामिल हो सकती हैं।
वहीँ प्रियंका ने लिखा, “बीते तीन दिन में देश भर से मिले प्यार और समर्थन से मैं काफी खुश और शुक्रगुजार हूं। समर्थन के इस सैलाब से मैं खुद को धन्य मानती हूं। इस सफर का हिस्सा बनने के लिए आप सबका शुक्रिया। आपको बात दे की कई दिनों से प्रियंका इस बात से नाराज थी और आखिरकार उन्होंने अपना इस्तीफ़ा दे दिया.