देश/विदेश (जनमत) ;- पीएमसी बैंक के खाताधारकों का जहाँ एक तरफ लगातार प्रदर्शन जारी हैं वहीँ आये दिन इस बैंक से जुडी कोई न कोई परेशान करने वाली घटना देखने को मिल रही है. वहीँ इस बीच एक और दुखद खबर सामने आयी है बताया जा रहा है कि पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक के खाताधारक की मौत हो गई है। पीएमसी के खाताधारक की सोमवार को मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वह कुछ समय पहले तक जेट एयरवेज में काम करते थे।इस खाताधारक की पहचान ओशिवारा के तारापोरेवाला गार्डन में रहने वाले संजय गुलाटी के तौर पर हुई है। इस खाताधारक के खाते में लगभग 90 लाख रुपये जमा हैं।
पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक में उनके 90 लाख रुपये जमा थे। वह सोमवार को बैंक पर लगाई गई पाबंदियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन के बाद जब वह घर पहुंचे तो उन्हें दिल का दौरा पड़ा। जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस मामले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘चुनाव के बाद हम इस मुद्दे को केंद्र के पास ले जाएंगे। मैं निजी तौर पर इस मुद्दे को करीब से देख रहा हूं।’हम केंद्र से अनुरोध करेंगे कि वह खताधारकों का पैसा वापस लाने में उनकी मदद करे।आपको बता दे कि अनियमितता बरतने के आरोप में भारतीय रिजर्व बैंक ने मुंबई स्थित पंजाब एंड महाराष्ट्र सहकारी बैंक पर छह महीने का प्रतिबंध लगाया है। आरबीआई ने कार्रवाई बैंकिग रेलुगेशन एक्ट, 1949 के सेक्शन 35ए के तहत की है।
Posted By :- Ankush Pal