देश-विदेश (जनमत) :- भारत और पाकिस्तान के बीच जहाँ हालत ठीक नहीं चल रहें हैं और एक तरह की गहमा गहमी देखने को मिल रही है वहीँ भारत ने अपनी तरफ से साफ़ तौर से यह कहा है की भारत को रूस और इस्लामिक सहयोग संगठन की तरफ से मध्यस्था का प्रस्ताव नहीं आया है। वहीँ इसके अलावा जानकारी मिल रही थी की पाकिस्तान ने ये दावा किया है कि रूस ने भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत करने के लिए अपना प्रस्ताव दिया है और साथ ही इसके लिए एक जगह भी बातचीत के लिए प्रस्ताव में रखी है.
वहीँ यह भी जानकारी मिल रही है की ओआईसी दोनों देशों के साथ संपर्क में है ताकि जो तनाव की स्थिति भारत और पाक के बीच पैदा हुई हैं हालाँकि भारत ने एक टुक में कहा है की बातचीत के लिए ऐसा कोई प्रस्ताव ही नहीं आया है, लेकिन अगर आता है तो भारत उसे कभी स्वीकार भी नहीं करेगा, चुकी जब तक पाक अपने यहाँ पनप रहें आतंकी संगठनों और शिवरों को नष्ट नहीं करता है तब तक भारत किसी प्रकार की मध्यस्थता की पाकिस्तान या किसी अन्य देश की पेशकश को बिलकुल स्वीकार नहीं कर सकता है.