देश विदेश(जनमत) भारतीय रेलवे लगातार अपने यात्रियों को कुछ न कुछ नई और अच्छी सुविधा दे रहा हैं| वही यात्रियों की सुविधा के लिए यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर साप्ताहिक सुपर फास्ट विशेष ट्रेन का विस्तार किया है। ट्रेन नंबर 06521 यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन वीकली सुपर फास्ट विशेष ट्रेन 4 अप्रैल से 20 जून तक यशवंतपुर से प्रत्येक वीरवार सुबह 6.30 बजे चलकर श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा तक जाएगी।
यह ट्रेन तराई हजरत निजामुद्दीन से सुबह तड़के 3.50 बजे चलकर उसी दिन शाम 6.50 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 06522 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-यशवंतपुर वीकली सुपर फास्ट विशेष ट्रेन 8 अप्रैल से 24 जून 2019 तक श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से प्रत्येक सोमवार सुबह 5.40 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 3 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में 1 एसी टू टीयर, 3 एसी थ्री टीयर, 6 स्लीपर क्लास, 2 जनरल बोगी और 2 दिव्यांग द्वितीय श्रेणी वाली बोगी होगी। यह ख़ास ट्रेन नई दिल्ली, अंबाला छावनी, लुधियाना, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मूतवी और ऊधमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
कटड़ा-आनंद विहार के रूट में बदलाव शाहजान से टपरी रेलवे स्टेशन के बीच मरम्मत कार्य के चलते कटड़ा से दिल्ली के आनंद विहार के बीच चलने वाली श्री माता वैष्णो देवी-आनंद विहार ख़ास ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया है।शनिवार को यह रेलगाड़ी दूडिया रेलवे स्टेशन की ओर डायवर्ट होकर वहां से अपने गंतव्य की ओर रवाना होगी। वापसी में यह ट्रेन इसी रूट से आएगी। अभी कुछ समय पहले पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर व भोपाल रेलवे स्टेशन को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश पर रेलवे बोर्ड ने ईको स्मार्ट स्टेशन बनाने के निर्देश दिए हैं| यानी एक तरह का ग्रीन रेलवे स्टेशन। ये वे स्टेशन होते हैं, जहां की हवा काफी शुद्ध और वातावरण गंदगी मुक्त होता है।