कारोबारी जगत (जनमत) :- शेयर बाजार पर कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का असर इतना खतरनाक हुआ है कि एक ही झटके में पैसों को पानी में बहा दिया । सोमवार को शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम से नीचे जा गिरा। सेंसेक्स में 1000 अंक और निफ्टी में 200 अंकों से ज्यादा गिरावट के साथ ही बाजार पूरी तरह हिल गया। चंद मिनटों के भीतर ही पूरा बाजार धड़ाम से नीचे आ गया। जिससे निवेशकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। बाजार खुलने के 10 मिनट के भीतर 10 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। शुरुआती आधे घंटे में बाजार को देखें तो सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा टूट गया। सेंसेक्स 1076.46 अंक यानी 1.89 फीसदी की गिरावट के साथ 55,935.28 पर लाल निशान के साथ कारोबार पर पहुंच गया।
वहीं, एनएसई का निफ्टी 322.30 अंक यानी 1.9 फीसदी की कमजोरी के साथ 16,662.90 पर था। सुबह 11: 30 बजे के बाद बीएसई सेंसेक्स करीब 1,400 अंकों तक टूटा गया। वहीं, बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 11.31 लाख करोड़ रुपये गिरकर 252.72 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। प्री-ओपन सेशन में घरेलू बाजार 0.50 फीसदी से अधिक की गिरावट में थे। जैसे ही सेशन ओपन हुआ, बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों एक फीसदी से अधिक फिसल गए। सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई इस गिरावट में इन्वेस्टर्स ने चंद मिनटों के कारोबार में हजारों करोड़ गंवा दिए।सुबह 10:30 बजे तक यह गिरावट करीब ढाई फीसदी तक पहुंच गई। बाजार में चारों तरफ हाहाकार का माहौल रहा। आने वाले समय में ये और भी नीचे जा सकता है जिसकी सम्भावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…