देश/विदेश – अभी हाल ही में श्रीलंका में हुए आतंकी हमले ने जहाँ इस देश को हिलाकर रख दिया था, वहीँ अब श्रीलंका ने आतंक पर लगाम लगानी के लिए और फिदायिन हमले को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है. इसी के साथ ही अब किसी भी तरह से चेहरा ढंकने पर प्रतिबंध लगाई गयी है। इसको लेकर रविवार को राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने आदेश जारी किया। सिरिसेना ने कहा कि उन्होंने आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए चेहरा ढंकने को प्रतिबंधित करने का आदेश दिया है।
वहीँ यह ऑर्डर पूरी तरह से प्रभावी हो गया। राष्ट्रपति कार्यालय के बयान के मुताबिक- प्रतिबंध का ताल्लुक देश की सुरक्षा से है। व्यक्ति का चेहरा ढंका होने से उसकी पहचान में मुश्किल होती है। लिहाजा अब कोई भी चेहरा ढंककर नहीं चल सकेगा। इस्लामिक चरमपंथियों द्वारा धमाके किए जाने के बाद देश का मुस्लिम समुदाय खौफ में है। हाल ही में स्थानीय मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी महिलाओं से अपील की थी कि वे चेहरे को न ढंकें। इसी के साथ ही चेहरे को ढंके जाने पर श्रीलंका में पाबंदी लगा दी गयी है.