देश/विदेश (जनमत) :- भारत सरकार भारतीय रेलवे की सुरक्षा पर करोड़ो रूपये पानी के तरह खर्च कर रही है जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और सुरक्षा मिल सके । लेकिन रेलवे के जिमेदार अधिकारी सरकार की आखों में धूल झोंक कर अपनी अबैध कमाई दोगुनी कर लेते है । देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी सरकार की दी हुई जिमेदारी को दरकिनार करते हुए पैसों की कमाई में लगें हुएं हैं. देवरिया रेलवे स्टेशन पर जो हो रहा है वो वास्तव में हैरान करने वाला है, सुरक्षा की चूक कहे या सरकार की छूट ….. देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर वेंडरों का बोलबाला है और जानकारी यह भी है कि यहाँ वेंडरो के द्वरा अधिकारीयों को पार्टी माह भुगतान भी किया जाता है, जिस वजह से यह वेंडर रेल के अंदर जाकर सामान बेचते है और मौका मिलते ही यात्रियों का समान नौ दो ग्यारह कर देतें हैं.
देवरिया स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी पुलिस के सहयोग से ही अपराधी जहरखुरानी कर यात्रियों को लूट लेते हैं और बड़े-बड़े वारदातों को ट्रेनों में ही अंजाम देते हैं। यही कारण है कि भारतीय रेल हर समय घाटे में रहती है और अपराधी बड़े बड़े वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जातें हैं.
Posted By :- Ankush Pal