देश/विदेश (जनमत) :- देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते रहते हैं। वे जीडीपी, अर्थव्यवस्था और कोरोना वायरस को लेकर सरकार पर निशाना साधते रहते हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘मोदी जी ‘सरकारी कंपनी बेचो’ मुहिम चला रहे हैं। खुद की बनाई आर्थिक बेहाली की भरपाई के लिए देश की संपत्ति को थोड़ा-थोड़ा करके बेचा जा रहा है।
एक बार फिर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला किया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि एलआईसी को बेचना मोदी सरकार का एक और शर्मनाक प्रयास है। जनता के भविष्य और भरोसे को ताक पर रखकर एलआईसी को बेचना मोदी सरकार का एक और शर्मनाक प्रयास है।’ अपने ट्वीट के साथ उन्होंने एक खबर को साझा किया है। जिसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार एलआईसी में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचेगी। वहीँ इसको लेकर सरकार पर काफी समय से सवालियां निशाँ उठते रहें हैं और सरकार इसको लेकर सुधार की बात कह रही है और ज्यादा से ज्यादा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप आधारित व्यवस्था पर ज्यादा जोर दे रही है.
Posted By:- Ankush Pal,
Correspondent,Janmat News.