नई दिल्ली(जनमत) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद सत्र के दौरान विदेश दौरे पर जाने पर भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर उन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है ।
मोदी सरकार को भले ही संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर शत्रुघ्न सिन्हा का साथ मिल गया हो, मगर अभी भी उनके पार्टी और पीएम मोदी के प्रति तेवर नरम नहीं हुए हैं. पीएम मोदी के विदेश दौरों को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि संसद में जब सत्र चल रहा है तो आपका विदेश में जाना क्या इतना जरूरी था. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अगर आप फिलहाल विदेश दौरे पर नहीं जाते तो कोई आसमान नहीं गिर जाता. शत्रुघ्न सिन्हा ने एक के बाद एक ट्वीट कर पीएम मोदी पर हमला बोला है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा- ‘प्रिय सर, जब संसद सत्र चल रहा है, तो आप 3 अफ्रीकी देशों के दौरे पर हैं. अगर आप संसद के सत्र के बाद यह दौरा करते तो कोई आसमान नहीं गिर जाता. आप इसके बाद भी दुनिया भर में बचे हुए कुछ देशों का दौरा कर सकते थे.
ये भी पढ़े –