अलिगढ़ /जनमत/14 दिसम्बर 2024।कसम से मोहब्बत की दुश्मन है दुनिया कभी दो दिलों को मिलने ना देगी आप ये गाना तो सुने ही होंगे जिसे पाकिस्तान की मशहूर सिंगर मुन्नी बेगम ने अपनी आवाज दी है पर सच में अब ये गाना अलिगढ़ के दो प्रेमियों पर सुट कर रहा है आपको बता दें कि जैसे ही हरिगढ़ की हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ
वैसे ही अलिगढ़ के हिंदूवादी संगठन और भाजपा के लोगों ने दोनों की शादी का विरोध प्रदर्शन करना शुरु कर दिया. और जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा कर एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया. जिलाधिकारी कार्यालय पर कई हिंदूवादी संगठनों द्वारा किए जा रहे हंगामें की सूचना मिलते ही पुलिस के उच्चअधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए.जहां भारतीय जनता पार्टी की पूर्व महापौर शकुंतला ने गेस्ट हाउस के मालिक को अपने गेस्ट हाउस में शादी समारोह आयोजित न करने को कहा
आगे बढ़ते हुए हिंदूवादी संगठनों ने चेतावनी दी कि अगर अलिगढ़ की अमन शांति में पतिला लगा तो उसका जिम्मेदार जिला प्रशासन और गेस्ट हाउस का मालिक होगा. जिसपर प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि उन्हे एक ज्ञापन मिला है जिसमें चेतावनी दी गई है
लेकिन हमारा सवाल ये है कि क्या अब किसी को अपने मन मुताबिक शादी करने का अधिकार नहीं है. क्या हमारा संविधान दो समुदाय के लोगों को शादी करने और प्रेम करने पर रोक लगाता है. क्या हर मुस्लिम लड़के और हिंदू लड़की की शादी लव जिहाद है. अखिकार कब तक आप एक मुस्लिम लड़के में आफताब ढुढंते रहेंगे. क्या हिंदू लड़के हिंदू लड़कियों के साथ दूरव्यहार नहीं करते. सवाल कई सारे हैं जवाब आपको समझना होगा आपको अपने जीवन को जीना है और किसे जीवनसाथी बनाना है इसपर सिर्फ आपका अधिकार होना चाहिए ना की किसी और का.
Published by Priyanka Yadav