तमिलनाडु (जनमत):- देश में एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. तमिलनाडु की राजनीती का जाना माना नाम तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री मुत्तुवेल करूणानिधि का निधन हो गया है. कई दिनों से उनकी तबियत ख़राब चल रही थी. राजनीती में कदम रखने से पहले वे तमिल फिल्म उद्योग में एक पटकथा लेखक के रूप में भी काम कर चुके हैं और मात्र 14 साल की उम्र में ही राजनीति में प्रवेश किया था और तमिलनाडु की राजनीती में सनसनी फैलाकर रख दी थी.
आपको बता दे की एम् तमिलनाडु जस्टिस पार्टी के अलगिरिस्वामी के एक भाषण से प्रेरित होकर उन्होंने राजनीति में कदम रखा था.वे द्रविड़ मुन्नेत्र कज़गम पार्टी के अध्यक्ष होने के साथ ही तमिल सिनेमा जगत का भी जाना माना नाम थे. दक्षिण भारत में उन्हें ‘कलाईनार’ के नाम से भी जाना जाता था. जिसका अर्थ होता है ‘कला का विद्वान’ . तमिलनाडु की राजनीती का एक और सितारा अस्त हो गया. जिसकी कमी राजनीतिक गलियारों को हमेशा खलती रहेगी.