एनआरसी के खिलाफ बिहार में प्रस्ताव हुआ “पास”….

राजनीति

राजनीती (जनमत) :- राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के विरुद्ध बिहार में स्वर उठने लगें हैं  और इसी के साथ ही राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को 2010 के प्रारूप के साथ ही लागू करने को लेकर विधानसभा में प्रस्ताव पास हो गया। इसे लेकर सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चा हो रही है। एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव पास होने से पहले नीतीश कुमार ने राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ विधानसभा में बने मुख्यमंत्री कक्ष में मुलाकात की। इसके साथ ही एनडीए शासित राज्यों में ऐसा करने वाला बिहार पहला राज्य बन गया है।

इस मुलाकात के थोड़ी देर बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सदन में एनपीआर और एनआरसी पर प्रस्ताव पास होने की घोषणा कर दी। प्रस्ताव के मुताबिक बिहार में एनआरसी की आवश्यकता नहीं बताई गई है। साथ ही एनपीआर 2010 के प्रारूप के आधार पर लागू करने का सुझाव केंद्र सरकार को भेजने की बात कही गई है। प्रस्ताव पास होने के बाद तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि बिहार में एनआरसी और एनपीआर लागू नहीं करने की हमारी मांग पर आज विधानसभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कराया गया और भाजपा वाले माथा पकड़े टुकुर-टुकुर देखते रह गए। आपको बता दे कि  दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई। दोनों के बीच क्या बातें हुईं, इसको लेकर किसी ने खुलासा नहीं किया।

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, Janmat News.