भाजपा सांसद ने दिया पार्टी से इस्तीफा… कहा- भाजपा दलित विरोधी है …

राजनीति

बहराइच (जनमत) :- भाजपा के लिए जहाँ पांच राज्यों में  ज़ारी चुनावो को लेकर एक कशमकश का माहौल हैं वहीँ दूसरी तरफ पार्टी के अन्दर से भी पार्टी के सांसदों के द्वारा विरोध के बिगुल फूंकने से पार्टी कहीं न कहीं अपने आपको असज महसूस आकर रही है.  उत्तर प्रदेश के बहराइच से भाजपा सांसद सावित्री बाई फुले ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर गंभीर आरोप लगायें हैं .

भाजपा सांसद सावित्री बाई फुले ने  बताया की भाजपा देश को मनुस्मृति से चलाना चाहती है।  सांसद के अनुसार भाजपा दलित, पिछड़ा व मुस्लिम विरोधी है और आरक्षण खत्म करने की साजिश रच रही है। वहीँ सांसद के अनुसार भाजपा बहुजनों के हित में कोई कार्य नहीं  करना चाहती है. हनुमान जी को दलित बताए जाने पर उन्होंने कहा कि हनुमान जी दलित थे लेकिन मनुवादियों के खिलाफ थे।  यहां तक कि समतामूलक समाज की स्थापना करने वाले बाबा साहेब की प्रतिमा तोड़ने वालों के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह कार्यकाल पूरा होने तक सांसद रहेंगी। सिर्फ पार्टी से इस्तीफा दिया है।