अमेठी/जनमत/10 जनवरी 2025। जिले की डीएम निशा अनंत ने नगर पालिका गौरीगंज के वार्ड वलीपुर खुर्दवा में स्थित सरकारी राशन की दुकान का आकस्मिक निरीक्षण कर मौके पर स्टॉक का चेक किया।
दुकान में 89 बोरी गेहूं तथा 79 बोरी चावल की मात्रा उपलब्ध पायी गई, इसमें कुल 119 कुंतल चावल 104 कुंतल गेहूं वितरण हेतु आया था शेष का वितरण लाभार्थियों को किया जा चुका है। निरीक्षण के दौरान कोटेदार ने बताया कि वर्तमान में अंत्योदय के कुल 85 तथा पात्र गृहस्थी के 490 राशन कार्ड धारक हैं। जिलाधिकारी ने कोटेदार को निर्देशित करते हुए कहा कि राशन वितरण मानक के अनुरूप किया जाए।
लाभार्थियों से ली जानकारी-
जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को अपने सामने ई पास मशीन के माध्यम से राशन वितरण प्रणाली का अवलोकन किया तथा लाभार्थियों से घटतौली, वितरण में अनियमित तथा ई केवाईसी की स्थिति की जानकारी ली।जिलाधिकारी ने कोटेदार को निर्देशित कि समस्त लाभार्थियों को वितरण पर्ची की एक प्रति दें।इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर रूफटॉप तथा फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से कराए जाने की अपील की।
Reported by Ramji Mishra
Published by Priyanka Yadav