जहानाबाद (जनमत) :- राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी ने कहीं न कहीं एक बार फिर भाजपा और बिहार के मुख्यमंत्री पर सीट बंटवारे को लेकर अपनी नाराज़गी जाहिर की है. वहीँ जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री और रालोसपा के कार्यकारी अध्यक्ष ने विवादित बयान दिया है . उन्होंने कहा की रालोसपा भाजपा की गुलाम नहीं है। जिससे यह साफ़ हो गया है की बिहार राजग के नेता भले ही दावा कर रहे हैं कि राजग में कहीं कोई मतभेद नहीं है लेकिन धरातल पर ऐसा होता नज़र नहीं आ रहा है.
यह भी पढ़े- सपा के पूर्व वरिष्ठ नेता ने माँगा नवनिर्मित पार्टी के लिए यह सिंबल……..
इसी के साथ ही उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला बोला है. रालोसपा के कार्यकारी अध्यक्ष के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री सठिया गए हैं और अब उनसे राज्य नहीं संभल रहा है। जहानाबाद में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर कहा कि पार्टियों की क्षमता के अनुसार सीटों का बंटवारा होना चाहिए और अगर ऐसा नहीं होता है तो पार्टी एक बार फिर विचार करेगी कि राजग के साथ रहना चाहिए या नहीं। इससे एक बार फिर बिहार में राजग के गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है वाले संकेत मिलने लगे हैं.