बिहार(जनमत):- जैसा कि हम सभी जानते हैं की देश एक बहुत ही बड़ी संकट की घड़ी से गुजर रहा है। पूरे भारत और विश्व के अधिकतर देश कोरोना या कोविड-19 जैसी महामारी से जूझ रहा है। जिसके कारण पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। वही प्राकृतिक आपदा की भी मार बिहार के किसानों को झेलना पड़ रहा है। हम आपको बता दें कि अभी के समय में बिहार के किसान लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि से परेशान हैं। अधिकतर खेतों में गेहूं का और मक्के का फसल लगा हुआ है जो कि लगातार हो रहे ओलावृष्टि से खेतों में ही नष्ट हो गया। अभी के समय में जहां बाहर के शहरों से आय का साधन समाप्त हो गया है वही खेती भी साथ ना देने के कारण किसान काफी लाचार और बेबस दिख रहे हैं। इस ओलावृष्टि ने जहां खेतों में फसलों को नुकसान पहुंचाया वहीं पेड़ों पर लगे फलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। आम, लीची जैसे फलों के सारे छोटे छोटे दाने ओलावृष्टि के कारण नष्ट हो गए हैं।
मुजफ्फरपुर जिला के हथौड़ी थाना अंतर्गत सहिला रामपुर पंचायत में जो ओलावृष्टि हुई है उसका फोटो देखकर आप दंग रह जाएंगे। जब सहिला रामपुर पंचायत में हुए भारी बारिश एवं ओलावृष्टि से हुई मकान एवं फसल क्षति की जानकारी वहां की विधायक श्रीमती बेबी कुमारी को हुई तो वह मुआयना करने पहुंची और उनके साथ वहां भाजपा जिला मंत्री आदर्श कुमार जी, जदयू नेता अनीश शाही जी सहिला रामपुर पंचायत के मुखिया पति नितिश्वर यादव जी और सुनील चौधरी जी पहुंचे और किसानों को हुए क्षति का यथासंभव मदद करने का आश्वासन दिया।
Posted By:- Amitabh Chaubey