भोपाल(जनमत) :- सत्ता बदलते ही कई चीजों में बदलाव होता है जो वक़्त के साथ नज़र आता है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार के बाद से ही बदलाव की बयार ज़ारी है. वहीँ एमपी की राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दफ्तर के बाहर तैनात जवानों का कैंप हटा देने के बाद एक बार फिर से सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है। एक तरफ जहां संघ इसका विरोध कर रही है। वहीं राज्य की कांग्रेस सरकार के इस फैसले को उनके ही नेता गलत बता रहे हैं।
इसी कड़ी में कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने इस मुद्दे पर नाराज़गी जाहिर करते हुए ट्वीट कर लिखा कि, भोपाल राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय से सुरक्षा हटाना बिल्कुल उचित नहीं है मैं सीएम कमलनाथ से अनुरोध करता हूं कि तत्काल पुन: पर्याप्त सुरक्षा देने के आदेश ज़ारी कियें जाएँ. आपको बता दे कि अचानक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दफ्तर से अचानक सुरक्षा वापस ले ली गयी. जिसके बाद से ही कांग्रेस के इस फैसले का विरोध होना शुरू हो गया.