लखनऊ (जनमत) :- राम मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिन्दू परिषद् के प्रस्तावित धर्मसभा को लेकर शासन पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है. वहीँ प्रशासन किसी भी तरह का कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता है. इसी वजह से प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। आपको बता दे की इस तय कार्यक्रम में एक लाख से अधिक की भीड़ जुटने और कानून-व्यवस्था प्रभावित होने का पूरा अंदेशा बना हुआ है.विहिप ने हिंदू समाज से 25 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में अयोध्या पहुंचने का आह्वान भी किया है ।
इसी वजह से अयोध्या में भारी तादाद में प्रशासन के द्वारा फोर्स और अफसरों की तैनाती कर दी गई है। फैजाबाद (अयोध्या) व समीपवर्ती जिलों की पुलिस के अलावा कई कंपनी पीएसी तैनात किए जाने से अयोध्या छावनी में तब्दील हो गई है। वहीँ सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव , प्रमुख सचिव गृह व डीजीपी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मंडलायुक्त, डीएम, डीआईजी व एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों से तैयारियों की पूरी जानकारी ली है और पूरी तरह से तैयार रहेने को कहा गया है.