लखनऊ(जनमत).यूपी की योगी सरकार गरीबो और आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगो को अच्छा और साफ सुथरा भोजन ‘योगी थाली’ की शुरुआत दस रुपये में देने जा रही है. इलाहाबाद में जरूरतमंदों को सिर्फ 10 रुपये में खाना खिलाने की शुरुआत की गई है।
स्थानीय मेयर ने 10 रुपये में यह सब्सिडी मील सेवा शुरू की है। मेयर ने कहा कि रविवार से शुरू की गई सेवा के तहत यह थाली केवल 10 रुपये में दी जा रही है। जो लोग सामान्य रूप से पूरा खाना खाने के लिए पैसे नहीं जुटा पाते, उन्हें 10 रुपये में ही यहां ‘योगी थाली’ मिल सकेगी।’
बता दें कि योगी थाली में केवल 10 रुपये में चावल, दो तंदूरी रोटियां, दाल, सब्जी, अचार और सलाद दी जा रही है। दिलीप कहते हैं कि उन्होंने इसके लिए इच्छुक लोगों से फंड देने को कहा है। उनके मुताबिक अगर लोग जरूरत के मुताबिक मदद के लिए आगे आते हैं, तो इसे और आगे बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है। फिलहाल इलाहाबाद के अतरसूया में रविवार को इसकी शुरुआत की गई है।
ये भी पढ़े –