अमेठी (जनमत) : उत्तर प्रदेश के जनपद अमेठी के शुकुल थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है जबकि मायके वाले इसे आत्महत्या का मामला बता रहे हैं वही पुलिस मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है । जिले के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के राजपूत धनेशा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है ससुराल वालों ने विवाहिता के मायके वालों को जानकारी दी कि विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है लेकिन मायके वालों ने विवाहिता की मौत के पीछे उसके ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया है ।
यह भी पढ़े-इस वजह से प्रदेश में खड़ा हुआ बेरोजगारी संकट…
विवाहिता के पिता ने आरोप लगाया है कि दहेज के खातिर ससुरालीजनों ने उनकी बेटी की हत्या की है और बताया कि जब हम लोग अपनी बेटी को देखने पहुंचे तो उसके गले में रस्सी के गहरे निशान दिखे जिससे साफ पता चल रहा है कि उसे बड़ी बेरहमी से मारा गया है।वहीं इस पूरे मामले पर थाना शुकुल बाज़ार शिवाकांत पाण्डेय ने बताया कि नीतू नाम की एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है और मृतका की पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।