गोरखपुर (जनमत) ;- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के सहजनवां इलाके के तिलौरा में पंडित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज में छेड़खानी की घटना के बाद स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूल को बंद कर दिया गया था. कालेज प्रबंधन ने आरोप लगाया था कि छेड़खानी की घटना के बाद कॉलेज के दो कर्मचारियों के साथ दो युवकों द्वारा मारपीट की गयी थी. जिसके बाद कालेज को बंद करने का नोटिस चस्पा कर दिया गया था. जिस छात्रा के साथ सड़क पर अभद्रता की गई थी, उसने भी मीडिया के सामने छेड़खानी की बात को कबूला था. लेकिन, गिरफ्तारी के बाद एक अभियुक्त के द्वारा छेड़खानी की घटना से इनकार किया गया और बताया की मारपीट की घटना में उसे बलि का बकरा बनाया गया.
वहीँ जिलाधिकारी ने भी आपसी विवाद और मारपीट की बात ही स्वीकार की थी. कालेज प्रबंधन की ओर से दी गई तहरीर में भी छेड़खानी की घटना का जिक्र नहीं किया गया था. लेकिन, जिला और पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद कॉलेज खोल दिया गया . वहीँ कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा ने बताया कि छेड़खानी की घटना के बाद कॉलेज प्रबंधन ने स्कूल को बंद कर दिया था. सभी छात्र-छात्राएं शांतिपूर्ण माहौल में क्लास भी कर रहे हैं. लेकिन, वे इस बात को साफ-साफ बता भी रहे हैं कि उनके साथ छेड़खानी और मारपीट की घटनाएं हो रही हैं. ऐसे में प्रशासन को ये सुनिश्चित करना होगा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न होने पाए.