गोरखपुर (जनमत) :- उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी अपने जनाधार को पाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है वही 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अब हिंदुत्व की राह पर सत्ता पाने की जुगत में लगी हुई है। गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंदिर, मंदिर पूजन अर्चन करते नजर आए और उनके पार्टी के नेताओं ने उन्हें उस समय जनेऊ धारी ब्राह्मण तक बता दिया था। जिसका असर गुजरात के चुनाव में कहीं ना कहीं कांग्रेस को फायदा पहुंचाया था.
कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में भगवान शिव के भरोसे अपने खोए हुए जनाधार को पाने के जुगाड़ में लगी हुई है। सत्ता सुख प्राप्त करने और 2019 के चुनाव में जनता का आशीर्वाद मत के रूप में प्राप्त करने के लिए अब राहुल गांधी भगवान शिव की शरण में पहुंचने जा रहे है। शुक्रवार से शुरू होने वाली राहुल गांधी की मानसरोवर यात्रा का प्रचार प्रसार करने के लिए गोरखपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने आज गोरखपुर के मुंशी प्रेम चंद पार्क के पास पोस्टर चिपका रहे थे। पोस्टर पर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यक्रताओं ने राहुल गांधी को शिव भक्त, जनेऊधारी पंडित दिखाया है, पोस्टर में एक तरफ राहुल गांधी व दूसरी तरफ भगवान शिव की तस्वीर बनी है तो दूसरी ओर राहुल गांधी भी देख रहे हैं।