लखनऊ(जनमत): अपर मण्डल रेल प्रबन्धक पू0उ0रे लखनऊ श्री प्रवीण पाण्डेय के द्वारा बुधवार को लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर(सेवा सुधार समूह) रेलवे के आला अधिकारीयों के साथ निरीक्षण किया गया| जिसमे मंडल वाणिज्य प्रबधक लखनऊ देवानंद यादव, सत्येन्द्र यादव(DEE), वी.के. मिश्रा (सहायक कमान्डेंट RPF), सुनील सिंह(ATN), राहुल मिश्रा(DME),मु0टि0नि0 धीरज चतुर्वेदी, पी.सी. भारती(DCI) स्टेशन अधीक्षक\परि0 के.के यादव और स्टेशन अधीक्षक\वाoएoबारला एवं CHI आर0के0 पाण्डेय उपस्थित थे|
एoडीoआरoएम ने आदेश दिया कि सभी विभागीय पर्यावेक्षक स्टेशन पर उपलब्ध सभी सेवाओं की औचक जाच करेगे| और अगर कोई कमी पाई जाने पर उप स्टेoअधी/वा0 के पास उपलब्ध पंजिका में कमियों को अकित करके दूर करने का प्रयास करेगे| जो कमी पूरी न हो सके उसे CNL को नोट करायेगे|
वही साथ ही साथ एoडीoआरoएम महोदय ने यह भी आदेश किया है कि लखनऊ मेल गाड़ी के आने व जाने के समय यात्रियो के लिए बने प्लेटफार्म नो01 पर दोनों गेटो को खोला जाये जिससे यात्रियो को कोई असुविधा न हो| दोनों गेटो पर रेलवे सुरक्षा बल के स्टाफ और चेकिंग की उपस्तिथि अति आवश्यक हैं|