मुंबई(जनमत).फर्जी खबरों को ले कर वॉट्सऐप रिलायंस जियो के साथ मिलकर एक नया अभियान चलाने पर काम कर रही है. 1 हफ्ता पहले भारतीय टेलीकाम संचालक ने अपने लाखों उपभोक्ताओं के लिए मैसेजिंग सेवा शुरू की है।
उसके लाखों उपभोक्ता इंटरनेट से सुसज्जित फोन का उपयोग करते हैं। जियो ने इसी माह 2.5 करोड़ से ज्यादा जियोफोन उपभोक्ताओं को वॉट्सऐप ने पहुच दी है। इन उपभोक्ताओं में से कई पहली बार इंटरनेट उपयोक्ता बने हैं। यह एक्सेस ऐसे समय में दिया गया है जब मैसेजिंग सेवा अपने मंच पर नकली और लोगो को बरगलाने वाला लेख और वीडियो जारी होने से जूझ रहा है।
रिलायंस के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने पिछले साल जियोफोन का शुभारंभ किया था। इंटरनेट से सुसज्जित फ़ोन 1500 रुपये जमा कराने वालों को उपलब्ध कराया गया है। यह राशि वापसी योग्य है। शुरू में इस फ़ोन पर वाट्सएप उपयोग करने की अनुमति नहीं थी। इसके अलावा इस फ़ोन में कई लोकप्रिय स्मार्टफोन फीचर नहीं थे।
ये भी पढ़े –