पटना (जनमत):- फर्ज करिए की आप परिवार के साथ रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतज़ार कर रहें हों और अचानक प्लेटफार्म पर लगे टीवी स्क्रीन पर अश्लील फिल्म चलने लगें… जी हाँ… इसी तरह का एक मामला बिहार के पटना रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला. जहाँ ट्रेनों का इंतजार कर रहे सैकड़ों यात्रियों को उस समय शर्मसार होना पड़ा जब प्लेटफार्म पर विज्ञापन दिखाने के लिए लगाई गयी टीवी स्क्रीन पर तीन मिनट तक स्क्रीन पर पॉर्न वीडियो चलने लगा। ये वीडियो स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर तीन मिनट तक लगातार चलता रहा और यात्रियों को न चाहते हुए इस अजीब स्थिति से दो चार होना पड़ा. ये घटना रविवार रात की बताई जा रही है और इसी दिन सुबह भी इसी रेलवे स्टेशन पर ऐसी घटना पहले भी हो चुकी थी।
दरअसल वीडियो और फिल्मों के प्रसारण का ठेका रेलवे ने एक निजी कंपनी को दिया है। वहीँ मामले के तत्काल बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारियों ने तुरंत जिम्मेदारों से संपर्क किया और इसका प्रसारण बंद करवाया गया । आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक घटना की जांच शुरू कर दी है और ठेका रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। साथ ही कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर भी कराई जा चुकी है. साथ ही जिम्मेदारों के मुताबिक इस मामले को बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता… इस कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा.
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…