विकास की बयार है…बिहार में “बहार” है…

देश – विदेश बिहार और झारखण्ड

देश-विदेश (जनमत) :- अभी कुछ साल पहले हुए बिहार विधान सभा चुनाव में एक नारा जमकर गूंजा था और सफल भी रहा था.. बिहार में बहार है… वहीँ अब यह नारा साकार होता नज़र आ रहा है चुकी बिहार की विकास दर 10 फीसदी को भी पार कर गयी है । वहीँ जानकारी मिल रही है की वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्यों में विकास दर के मामले में बिहार टॉप पर रहा है। इस दौरान बिहार का सकल राज्य घरेलू उत्पाद 11.3% की दर से बढ़ा। इस रैंकिंग में उन 17 राज्यों को शामिल किया गया है.

 

यह भी पढ़े-ICC टेस्ट और वन-डे टीम के कप्तान बने “विराट”…

 

वहीँ आपको बता दे की छोटा राज्य होने के कारण गोवा को इस रैंकिंग में शामिल नहीं किया गया है।  इस रिपोर्ट में आंध्र प्रदेश दूसरे और गुजरात तीसरे नंबर पर है। जीएसडीपी के मामले में सबसे खराब प्रदर्शन झारखंड, केरल और पंजाब का रहा है। यह बात रेटिंग्स एजेंसी क्रिसिल की रिपोर्ट कह रही है। हालाँकि बिहार को कई सालो से एक पिछड़े राज्य के रूप में देखा जाता रहा है लेकिन अब लगता है की यह राज्य भी देश के साथ विकास के पथ पर अग्रसर हो चला है.