देश- विदेश (जनमत) :- जहाँ तीन राज्यों में कांग्रेस ने बेहतरीन जीत हासिल की है. वहीँ इसके बाद से ही कांग्रेस पार्टी में मुख्यमंत्री के दावेदारों कोलेकर पार्टी पशोपेश में भी नज़र आने लगी थी, चुकी चुनाव के समय पार्टी ने यहनिर्धारित नहीं किया था की तीन राज्यों में कौन मुख्यमंत्री होगा. हालाँकि इसमामले में अब तस्वीर धीरे धीरे साफ़ होने लगी है.
वहीँ मध्यप्रदेश में कांग्रेस के मुख्यमंत्री का चेहरासाफ़ होता नज़र आ रहा है, वहीँ जानकारी के अनुसार कमलनाथ को मुख्यमंत्री को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का ताज मिलना लगभग तय हो चूका है. वहीँ इसके पीछे दिग्विजय सिंह की अहम भूमका भी बताई जा रही है. ज्योतिरादित्य की असली हिचकदिग्विजय को लेकर ही थी। ज्योतिरादित्य को पहले से ही दिग्विजय को लेकर आशंका थीकि वह उनके रास्ते का रोड़ा बनेंगे। चुनाव में टिकट बंटवारे के दौरान भी दोनोंनेताओं का विवाद सतह पर आ गया था। हालांकि दिग्विजय सिंह ने इसके बाद अपनी छवि कोस्थापित करने में काफी अहम भूमिका निभाई।अब लगभग यह साफ़ हो गया है कीमध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ही होंगे और 17 दिसम्बर को पद की शपथ लेंगे.