नई दिल्ली (जनमत) :- लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद से ही जहाँ कांग्रेस के अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफे को लेकर अफवाहों का बाज़ार गर्म था, वहीँ अब इस पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने स्थिती पूरी तरह से साफ़ कर दी है. वहीँ कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष थे, हैं और रहेंगे। उन्होंने यह बयान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ हुई अनौपचारिक बैठक के बाद दिया। हमें इसे लेकर कोई संदेह नहीं है।
सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस के महासचिव वेणुगोपाल ने मुझे यह सूचित करने के लिए कहा है कि जल्द ही महासचिवों की बैठक बुलाई जाएगी। इसमें लोकसभा चुनाव की समीक्षा और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी।वहीँ हार के बाद राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की जिद पर अड़े थे।हालांकि, सीडब्ल्यूसी ने सर्वसम्मति से राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के उनके प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था। लेकिन, राहुल का कहना था कि पार्टी अध्यक्ष नेहरू-गांधी परिवार के बाहर का होना चाहिए। इस दौरान साल के अंत में हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड और महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति और तैयारियों पर चर्चा की गई। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता एके एंटनी की अध्यक्षता में पार्टी नेताओं ने बैठक की। वहीँ अब कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर राहुल गांधी आसीन रहेंगे और अब इसपर कोई सवाल या संदेह नहीं होना चाहिए.