सीएम कमलनाथ के बयान पर कांग्रेस विधायक की “चुटकी”….

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़

भोपाल(जनमत) :-   मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राजधानी भोपाल में मेट्रो प्रोजेक्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में एक घोषणा को लेकर भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने विरोध कर दिया। दरअसल, एमपी नगर में गायत्री मंदिर के पास भोपाल मेट्रो के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की ये मेट्रो भोज मेट्रो के नाम से जानी जाएगी। मुख्यमंत्री का संबोधन खत्म होते ही भोपाल के महापौर आलोक शर्मा ने मेट्रो का नाम राजा भोज के नाम पर किए जाने का धन्यवाद किया। वहीँ विधायक ने इसपर विर्दोह करते हुए कहा कि दादा भाई भोपाल मेट्रो का नाम भोपाल मेट्रो ही रहने दे , वहीँ इस को बात सुनते ही मुख्यमंत्री असहज महसूस करते हुए विधायक की तरफ देखने लगे।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गायत्री मंदिर के पास मेट्रारेल प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। 11 पंडितों ने मुख्यमंत्री से भूमिपूजन कराया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पट्टिका का अनावरण किया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, मंत्री पीसी शर्मा, गोविंद सिंह, आरिफ अकील और जयवर्धन सिंह, पूर्व सांसद सुरेश पचौरी और महापौर आलोक शर्मा मौजूद थे। कार्यक्रम में धन्यवाद भाषण के लिए मंच पर आए विधायक आरीफ मसूद ने मुख्यमंत्री की ओर देखते हुए कहा- दादा भाई राजा भोज के नाम से कई काम हो चुके हैं और हो रहे हैं। इसलिए मेट्रो प्रोजेक्ट का नाम भोपाल मेट्रो ही रहने दिया जाए।
 
Posted By :- Ankush Pal