खेल जगत(जनमत): ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध एडिलेड में खेले जा रहे टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच में रिषभ पंत ने अद्भुत वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया| पंत अब आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 21 स्थानों से अब 17वें स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने इस रिकॉर्ड की मदद से टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर माही(महेन्द्र सिंह धोनी) को पीछे छोड़ दिया|
आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में किसी भारतीय स्पेशलिस्ट विकेटकीपर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन फारुख इंजीनियर के नाम दर्ज हैं जब वो जनवरी 1973 में 17वें क्रम पर पहुंचे थे। 21 वर्षीय पंत ने इस रिकॉर्ड के मामले में इंजीनियर की बराबरी कर ली। इस रिकॉर्ड की बदौलत पंत ने कई दिग्गज विकेटकीपर्स को पीछे छोड़ दिया|
पंत ने सिडनी टेस्ट में 159 रनों की नाबाद पारी खेली थी और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध इस शतक का लाभ मिला। वे इससे पहले 38वें स्थान पर थे, लेकिन अब लंबी छलांग लगाकर पहली बार टॉप 20 में शामिल हो गए। उन्होंने जब ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत की थी तब वे 59वें क्रम पर थे। उन्होंने सीरीज में 350 रन बनाए जिसका उन्हें खूब फ़ायदा मिला।
ये भी पढ़े-12वीं पास के लिए निकली वैकेंसी