खेल जगत (जनमत) :- भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कहीं न कहीं यह एक बड़ी जीत ज़रूर है. यह गौर करने वाली बात यह है की हम यहाँ पर किसी टीम की हार जीत की बात नहीं कर रहें हैं बल्कि हम उस जीत की बात कर रहें हैं जो की खिलाडियों की व्यक्तिगत जीत कही जा सकती है. आपको बता दे की विदेश दौरों पर पर क्रिकेटरों की पत्नियों के साथ रहने के मामले पर खिलाडियों को एक बड़ी सफलता मिलती दिख रहीं है.
वहीँ जानकारी मिल रहीं है की बोर्ड ने पहले 10 दिन को छोड़ कर बाकी पूरे टूर के लिए पत्नियों को साथ रहने की इजाजत दे दी है। हालंकि अभी यह जानकारी आफिसियल नहीं कहीं जा सकती है, मगर इतना तो तय है की अगर ऐसा होता है तो यह भारतीय टीम के लिए एक बड़ी सफलता ज़रूर होगी. चुकी अभी हाल ही में बीसीसीआई ने टूर के दौरान क्रिकेटरो की पत्नियों को साथ में न ले जाने के लिए फरमान जारी किया था लेकिन अगर यह फैसला बदलता है तो यह कहीं न कहीं खिलाडियों की मैदान के बहर की एक बड़ी जीत कही जा सकती है. हालाँकि पुरानी नीति के अनुसार पत्नी और गर्लफ्रेंड्स विदेशी दौरों पर क्रिकेटर के साथ केवल 15 दिनों के लिए रह सकती थीं .