अलीगढ़(जनमत):- अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र के अलीगढ़ मथुरा रोड पर देर रात एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला है। जहां हाथरस से अलीगढ़ मथुरा के रास्ते थाना इगलास इलाके के गांव में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे स्विफ्ट कार सवारों की कार ओर टैंकर की पीछे से तेज रफ्तार के साथ जोरदार भिड़ंत हो गई। दो वाहनों के बीच हुई भिड़ंत में कार के परखच्चे उड़ गए ओर कार के अंदर सवार पांचों युवक खून से लथपथ हो कार के अंदर फस गए। जिसके बाद शादी में शामिल होने जा रहे 3 कार सवारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो साथी जिंदगी और मौत के बीच झूल गए। एक्सीडेंट में घायल दोनों कार सवारों की हालत भी बेहद नाजुक है। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला मलखान सिंह अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।
तो वही शादी समारोह में शामिल होने जा रहे मौत के शिकार हुए तीनों लोगों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जबकि मौके पर मौजूद पुलिस स्थानीय लोगों से हादसे को लेकर जानकारी करते हुए जांच में जुटी हुई है। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि कार ने ट्रक में पीछे से टक्कर मारी थी। ट्रक कार को खिंचे ले जा रहा था। ग्रामीणों की नजर पड़ी तो ट्रक को शोर मचाते हुए रोका गया और एक्सीडेंट की सूचना दी। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र के अलीगढ़ मथुरा रोड पर शादी में शामिल होने जा रहे कार सवारों की कार की टैंकर से भिड़ंत हो गई। जिसमें 3 कार सवारों की ऑन स्पॉट मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 2 लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वही आपको बता दें कि पूरा मामला कोतवाली इगलास इलाके के अलीगढ़ मथुरा रोड स्थित मोहनी गांव के पास का है। जहां हाथरस जिले के पांच युवक अपनी कार में सवार होकर इगलास इलाके के एक गांव में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे थे। तभी अचानक अलीगढ़ मथुरा रोड पर मोहरेनी गांव के पास सामने चल रहे टैंकर ओर तेज रफ्तार स्विफ्ट कार की ट्रक में पीछे से भिड़ंत हो गई। तेज रफ्तार के साथ दो वाहनों के बीच हुई भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी की एक्सीडेंट में स्विफ्ट कार के परखच्चे उड़ गए और कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। वहीं बताया ये भी जा रहा है कि दो वाहनों के बीच हुई भिड़ंत एक तेज धमाके की तरह इलाके में गूंज गई। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। एक्सीडेंट देख स्थानीय ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंच गए और मौके पर पहुंचे लोगों के द्वारा कार के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश शुरू की गई। लेकिन कार के अंदर फंसे लोगों को ग्रामीण निकाल नहीं पाए।
जिसके बाद एक्सीडेंट की सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से कार के अंदर बुरी तरह फंसे पांचो कार सवारों को घंटों की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। लेकिन अब तक एक्सीडेंट में कार के अंदर फंसे 3 कार सवार युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो चुकी थी। जबकि मृतकों के 2 साथी युवकों की हालत भी बेहद ही नाजुक थी। जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को उपचार के लिए आनन-फानन में जिला मलखान सिंह अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया। तो वही मौके पर मौजूद पुलिस ने तीनों कार सवारों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर का डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं हादसे के दौरान पुलिस मौके पर मौजूद लोगों से एक्सीडेंट को लेकर जानकारी करते हुए कार्रवाई में जुटी हुई है।
वही स्विफ्ट कार को टैंकर के बीच हुई इस भीषण भिड़ंत के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों सोनू कुमार का कहना है कि देर रात जब वह लोग अपनी दुकान बढ़ा रहे थे। तभी मोहिनी गांव के पास तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने आगे चल रहे टैंकर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे 2 वाहनों में भिड़ंत हो गई। एक्सीडेंट के दौरान लोगों की नजर पड़ी तो देखा ट्रक पीछे फंसी स्विफ्ट कार को खींचकर ले जा रहा था। जिसके बाद लोगों ने शोर मचाते हुए ट्रक को रोका गया। एक्सीडेंट देख स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंच गए और सूचना पुलिस को दी गई थी। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि एक्सीडेंट के बाद कार के अंदर फंसे पांचों लोग ग्रामीणों को मृत अवस्था में लग रहे थे। जिसकी सूचना मौके पर पहुंचे लोगों द्वारा पुलिस को दी गई थी।