लखनऊ (जनमत) :- आज पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। कोरोना महामारी के कारण बीते दो साल से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सार्वजनिक तौर पर नहीं मनाया गया था। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश में 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लिया।वर्ष 2019 के बाद सार्वजनिक तौर पर योग दिवस मनाया जा रहा है.झांसी में योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मंत्री नंद गोपाल नंदी ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने योग किया।
मथुरा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मोहन पहलवान गणेशरा स्टेडियम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त एवं महापौर समेत सैकड़ों लोगों ने योगासन किए। वहीं, वृंदावन के गांधी पार्क में विधायक श्रीकांत शर्मा एवं अन्य ने योगा किया।अलीगढ़ में योग दिवस पर जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार सुबह 5:30 बजे से 7:30 बजे के मध्य महानगर में कई जगह योग कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान मुख्य कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। जहां जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, विधायक अनिल पराशर आदि बतौर अतिथि शामिल हुए। इस दौरान अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुए पुलिस के कड़े सुरक्षा इंतजाम रहे। काली टीशर्ट पहने युवकों को अंदर नहीं जाने दिया गया। इसके अलावा पुलिस लाइंस, नगर निगम, दीवानी, एएमयू आदि में भी कार्यक्रम हुए जहां लोगों की भीड़ रही। इन आयोजनों में मेयर मो. फुरकान, एसएसपी कलानिधि नैथानी आदि मौजूद रहे।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…