गोरखपुर (जनमत) :- सीएम सिटी में भी भ्रष्टाचार की जड़े दूर तक फैली हुई है जिसके खिलाफ सितंबर महीने में कॉन्टैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष वेद प्रकाश मिश्रा ने नगर निगम में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद किया था। वहीँ ये मामला सामने आने के बाद जैसे नगर निगम में भूचाल सा आ गया हो अधिकारियों पर कार्रवाई के बजाए उल्टे ही भ्रष्टाचारी तंत्र कॉन्टैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष के खिलाफ ही लग गये। नगर निगम परिसर में बने इनके चेंबर को वहां से हटाकर और नेम प्लेट उखाड़कर फेक दी गयी है. वहीँ पीड़ित के मुताबिक अब लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
विजय चौक स्थित स्थानीय होटल में प्रेस वार्ता में ठेकेदार के समर्थन में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य व वरिष्ठ अधिवक्ता उनके समर्थन में उतर चुके हैं मीडिया से बात करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता ने योगी सरकार पर ही बड़े सवाल खड़े कर दिया। इनके मुताबिक सीएम सिटी में ही भ्रष्टाचार का बड़ा खेल चल रहा है सीएम योगी हर हफ्ते गोरखपुर आते हैं करोड रुपए की सौगात देते हैं लेकिन अधिकारी इन रुपए का बंदर बाट कर मालामाल हो रहे हैं। साथ ही आरोप लगाया कि विकास की गुणवत्ता कहां से सही रहेगी जब अधिकारियों का कमीशन फिक्स है कमीशन ना मिलने पर यह ठेकेदारों के पेमेंट को रोकने और उनका उत्पीड़न करने में भी गुरेज नहीं करते हैं. साथ ही बताया कि नगर निगम में वर्षों से तैनात अधिकारी अपने पटल पर दबंगई के साथ कार्य कर रहे हैं नगर निगम के कई जे ई पर आपराधिक मुकदमे भी दर्ज है उसके बावजूद भी यह अधिकारी शान से कार्य कर रहे हैं उन पर कार्यवाही के साथ आय की संपत्ति की भी जांच होनी चाहिए।
REPORT- AJEET SINGH..
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…