गोरखपुर रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) के चेयरमैन “निलंबित”… 

UP Special News

गोरखपुर (जनमत) :- रेलवे बोर्ड ने मॉर्डन कोच फैक्ट्री में बिना परीक्षा के ही दो अभ्यर्थियों की नियुक्ति मामले में बड़ी कार्रवाई की है। बोर्ड ने शुक्रवार को गोरखपुर आरआरबी (रेलवे भर्ती बोर्ड) के चेयरमैन नुरुद्दीन अंसारी को निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद अफसरों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

26 अप्रैल 2024 को टेक्निकल ग्रेड थर्ड फिटर के पद पर हुई नियुक्ति प्रक्रिया की समीक्षा में पाया गया कि क्रमांक संख्या छह पर सौरभ कुमार और सात पर राहुल प्रताप के नाम गलत तरीके से शामिल किए गए हैं। मामला पकड़ में आने के बाद सौरभ कुमार और राहुल प्रताप के नाम पैनल से हटा दिए गए। इस बीच, रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए गोरखपुर आरआरबी के चेयरमैन नुरुद्दीन अंसारी को निलंबित कर दिया। इतना ही नहीं अगले आदेश तक पैनल के अन्य उम्मीदवारों की भर्ती की कार्यवाही रोकने को भी कहा गया है। उम्मीदवारों के नामों की समीक्षा के लिए नया पैनल जल्द ही घोषित किया जाएगा।
वहीं, शुक्रवार को रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर (इस्टेबिलमेंट) रवींद्र पांडेय ने सीपीओ अवधेश कुमार को आरआरबी चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार देने के संबंध में पत्र भी जारी कर दिया।

जो नाम शामिल किए गए उनके पिता भी रेलकर्मी नियुक्ति की लिस्ट में जिन दो नामों को गलत तरीके से शामिल किया गया था, उनमें एक के पिता सेवानिवृत पैनल इंचार्ज तो दूसरे के आरआरबी चेयरमैन के निजी सहायक हैं। मामला प्रकाश में आने के बाद निजी सहायक को सिग्नल कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया है।’

REPORT- AJEET SINGH …

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…