चाचा-भतीजे “छात्रा हत्याकांड” में कार्रवाई न होने पर “पानी की टंकी” पर चढ़े….

UP Special News

फर्रुखाबाद ( जनमत) :- फर्रुखाबाद जिले की में  बेटी  की मौत पर न्याय ना मिलने से आहत पीड़ित पिता पानी की टंकी पर चढ़ गया| जिससे जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गये| जिला प्रशासन और अफसर उन्हें मनाने में लगे रहें, दरअसल थाना शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम किसरौली निवासी आकांक्षा सक्सेना का शव रेलवे ट्रेक पर 14 अक्टूबर को बरामद हुआ था.  वहीँ घटना के बाद परिजनों ने हत्या होनें   का आरोप लगाया और मामले की जांच किया जाने की बात कही | परिजनों नें 18 अक्टूबर को पुलिस लाइन का घेराव कर तत्कालीन एडीजी प्रेम प्रकाश से पुलिस लाइन में भेट की| जिसके बाद लापरवाही दिखाने में तत्कालीन थानाध्यक्ष रामबाबू को निलंबित भी कर दिया गया था.

वहीँ एडीजी की सख्ती के बाद आरोपियों के खिलाफ पुलिस नें मुकदमा भी दर्ज किया| लेकिन इसके बाद कोई त्वरित कार्यवाही नहीं हो सकी जिसके लिए एबीवीपी सहित कई संगठन कार्यवाही की मांग  करने के लिए धरना प्रदर्शन  भी  कर चुके|  लेकिन स्थति जस की तस बनी होने के चलते मृतका के पिता अपने भतीजे के साथ कलेक्ट्रेट में निर्वाचन कार्यालय के पास बनी पानी की टंकी पर चढ़  गएँ…. वहीँ मामले की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया| एडीएम विवेक श्रीवास्तव, सीओ राजवीर सिंह, शहर कोतवाल वेदप्रकाश पाण्डेय, फतेहगढ़ प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाल आदि मौके पर  आ गये| पीड़ित पिता नें आरोपियों की गिरफ्तारी, परिवार को पुलिस सुरक्षा, बेटी के हत्यारों को फांसी देनें की मांग की है| फिलहाल प्रशासन मामले में कार्यवाही जारी होने की बात कह रहा है.

Posted By:- Ankush Pal,

Reported By:- Varun Dubey.