मतगणना के पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी  ने मतगणना स्थल का  किया “निरीक्षण”… 

UP Special News

अयोध्या (जनमत) :- अयोध्या में भी फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए तैयारियां पूर्ण की गईं। शहर के राजकीय इंटर कॉलेज में मतगणना होंगी। सुबह 8:00 बजे मतगणना शुरू होंगी, सबसे पहले पोस्टल बैलट की मतगणना होंगी। वही मतगणना के पूर्व कल सुबह कर्मियों को टेबल बताई जाएगी।दरअसल विधानसभा वार 14-14 टेबल मतगणना के लिए लगाई गई।सीसीटीवी निगरानी में होंगी, मतगणना में खलल डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

वही कल मतगणना के पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी नीतीश कुमार व आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। बता दे कि कल 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।मुख्य रूप से भाजपा के लल्लू सिंह व इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद आमने-सामने, अयोध्या विधानसभा की 29 राउंड, बीकापुर व मिल्कीपुर में 30-30 राउंड, रुदौली में 27 राउंड व गोसाईगंज में 32 राउंड की होगी मतगणना, लोकसभा क्षेत्र में 11 लाख 39 हजार 822 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

REPORT- AZAM KHAN

PUBLISHED BY: ANKUSH PAL..